पटना: लोजपा ( LJP ) में टूट की खबर के बीच बीजेपी प्रवक्ता ( Bihar BJP ) अखिलेश सिंह ( Akhilesh Singh ) ने प्रतिक्रियादी है. उन्होंने कहा है कि अभी कहीं कोई टूट नहीं हुई है. लेकिन अगर बिहार में विकास के एजेंडे के साथ जो लोग हमारे साथ रहना चाहेंगे, हम उनका स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़ें -LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा'
"कुछ पार्टियों के लिए बुरा दिन है. क्योंकि वह पहले कुर्सी का जो सपना देखा करते थे. उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा होगा. अगर जिन्हें लग रहा है कि एनडीए के साथ रहकर ही बिहार का विकास कर सकते हैं तो उनका एनडीए में स्वागत करेंगे."-अखिलेश सिंह, प्रवक्ता बीजेपी
बता दें कि विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) एनडीए के खिलाफ बिगुल फूंका था. जेडीयू के सभी सीटों पर चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को चुनावी मैदान में भी उतारा था. कुछ बीजेपी विधायकों के खिलाफ भी चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि उनकी वजह से कुछ सीटें हम भी हारे थे. इसलिए गठबंधन को मजबूत करने के लिए कुछ कठिन फैसले लेने होते हैं, जो हमारी पार्टी ले रही है.
यह भी पढ़ें-LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'