बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna LathiCharge के खिलाफ आज बीजेपी का धरना-प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर जुटेंगे तमाम नेता - बिहार में बीजेपी का धरना प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में बीते गुरुवार को बीजीपे विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज का पुरजोर विरोध बीजेपी की ओर से लगातार जारी है. आज पार्टी के तमाम नेता पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.

बीजेपी का धरना-प्रदर्शन
बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 8:17 AM IST

पटनाःबिहार के बीजीपे नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य भर में ब्लैक डे मनाया था. अब आज यानी शनिवार को बिहार बीजेपी ने पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. धरना-प्रदर्शन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

ये भी पढे़ंःPatna Lathi Charge : 'मैं सांसद हूं.. कहने के बाद मेरे सिर और हाथ पर लाठी मारी गई.. हत्या की नीयत से पीटा गया'

जिला मुख्यालयों पर बीजेपी धरना-प्रदर्शनः धरना का ऐलान करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिंह की शहादत को बेकार नहीं जाएगी. नीतीश सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जो बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है, इससे भाजपा के लोग डरने वाले नहीं हैं. हमारी लड़ाई अब और भी ज्यादा प्रभावशाली ढंग से जारी रहेगी.

बीजेपी और सरकार आमने-सामनेः दरअसल गुरूवार 13 जुलाई को हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद सराकर और भाजपा पार्टी आमने- सामने है. जहां बीजेपी सरकार पर जानबूझ कर लाठीचार्ज करने और कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटने का आरोप सरकार की पुलिस पर लगा रही है, वहीं सरकार का कहना है कि धरना में पुलिस पर पत्थरबाजी और मिर्ची पाउडर फेंका गया और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी.

63 बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज:बिहार पुलिस ने मार्च के दौरान उपद्रव और पुलिस पर हमला करने के आरोप में 63 बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया. 60 को बॉन्ड भरवाकर थाने से ही छोड़ दिया गया. इसके अलावा 4 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. बिहार पुलिस द्वारा इस तरह मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी नेता और भी आक्रोशित हैं और उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जानबूझ कर ऐसा करा रही है. वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि कोई भी कानून हाथ में लेगा तो उस पर कार्रवाई होनी ही है.

पुलिस ने क्यों किया था लाठीचार्ज?: बता दें कि बीते 13 जुलाई को राजधानी पटना में कई मुद्दों को लेकर बीजेपी के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था. जो पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रामगुलाम चौक होते हुए पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचा. यहां पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. जिसके बाद कई घंटों तक बीजेपी कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. इसी बीच प्रदर्शकारी उग्र हो गए और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठिचार्ज कर दिया. जिसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए. वहीं कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए.

पटना के अधिकारियों को बीजेपी की नोटिसःउधर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी विधानसभा सचिव को पटना के डीएम और एसएसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. बीजेपी की ओर से विधानसभा को दिये गये इस नोटिस में 34 भाजपा विधायकों के हस्ताक्षर हैं. जिसमें विधानसभा सचिव से दोनों अधिकारियों पर विशेषाधिकार हनन की अवमाननावाद चलाने की मांग की गई है

Last Updated : Jul 15, 2023, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details