पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal ) ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अचानक जेपी की पुण्यतिथि मनाने की याद कैसे आ गई. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बाढ़ मुक्त करने की चिंता छोड़कर यह बताइए कि बिहार में अबतक कितने क्षेत्रों को बाढ़ मुक्त (flood free land in bihar) किया.
ये भी पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में बाढ़ निरोधक कार्य पूर्ण करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था. शनिवार को डॉ जायसवाल ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा. जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र को जारी किया. अपने पत्र में जायसवाल ने कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए नीतीश कुमार की संवेदनशीलता के लिए स्वागत किया. पत्र में भाजपा के नेता ने कहा कि अगस्त 2021 में लोकसभा के जल संसाधन की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में समिति के सभी सांसदों के साथ वे पटना दौरा पर थे.