बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल का CM नीतीश को पत्र- 'करोड़ों खर्च कर बिहार की कितनी भूमि हुई बाढ़मुक्त'

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री को खत लिखकर पूछा है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद बिहार की कितनी जमीन को बाढ़ मुक्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 11:08 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal ) ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अचानक जेपी की पुण्यतिथि मनाने की याद कैसे आ गई. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बाढ़ मुक्त करने की चिंता छोड़कर यह बताइए कि बिहार में अबतक कितने क्षेत्रों को बाढ़ मुक्त (flood free land in bihar) किया.

ये भी पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में बाढ़ निरोधक कार्य पूर्ण करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था. शनिवार को डॉ जायसवाल ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा. जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र को जारी किया. अपने पत्र में जायसवाल ने कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए नीतीश कुमार की संवेदनशीलता के लिए स्वागत किया. पत्र में भाजपा के नेता ने कहा कि अगस्त 2021 में लोकसभा के जल संसाधन की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में समिति के सभी सांसदों के साथ वे पटना दौरा पर थे.

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव समेत सभी पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे. प्रधान सचिव ने बताया था कि विभाग ने बाढ़ नियंत्रण के लिए विगत 3 वर्षों में 5000 करोड रुपए खर्च किए हैं. मैंने उन्हें बधाई देते हुए प्रश्न किया था कि इस 5000 करोड़ रुपए से बिहार का कौन सा 50 बीघा जमीन बाढ़ मुक्त हो चुकी है, इसका ब्यौरा दें. उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था.

उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में 2018-21 में 5000 करोड़ रुपए के इस खर्च से बिहार में बाढ़ मुक्त हुई कम से कम 50 बीघा जमीन का हिसाब आप अवश्य देंगे.

डॉ जायसवाल ने साफ कहा कि विगत 17 वर्षों में स्वास्थ्य तथा सड़क दो प्रमुख विभाग भाजपा के पास और जल संसाधन तथा शिक्षा जैसे दो प्रमुख विभाग जदयू के पास थे. जदयू के मंत्रियों की सहूलियत देखते हुए आपने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं पर इन विभागों की उपलब्धियां भी जनता को बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details