बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: 'कुशवाहा से औपचारिक मुलाकात, जो जंगलराज विरोधी उससे BJP परहेज नहीं करेगी'- संजय जायसवाल - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल आज उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद वो बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से हमारी मुलाकात औपचारिक मुलाकात थी. उपेंद्र कुशवाहा ने नया दल बनाया है और उसको लेकर हमने उन्हें बधाई दी है. साथ ही विधान परिषद के सीट को छोड़ दिए हैं उसके लिए भी हमने उन्हें बधाई दिए. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल

By

Published : Feb 21, 2023, 11:11 PM IST

संजय जयसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

पटना:बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) से जब पूछा गया की उपेंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी अपने साथ रखेगी तो उन्होंने कहा कि अगर वो बीजेपी में आएंगे तो स्वागत होगा. 90 के दशक में जिन्होंने लड़ाई लड़ी और जंगलराज का खात्मा कर बिहार में सुशासन लाया वो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को छोड़कर किसी भी पार्टी के लोग हमारे साथ अगर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढे़ं-Upendra Kushwaha With BJP Leaders: अरे ये क्या... प्रेम रंजन पटेल से मिले उपेंद्र कुशवाहा, BJP में जानें की अटकलें तेज

"एक नई पार्टी बनाई है. इसको लेकर हम उन्हें बधाई देने पहुंचे हैं. आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ याद नहीं रहता है. वह क्या कहते हैं?, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या करते हैं?, उनके राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी क्या कहते हैं? अगर उनसे पूछ ले तो उन्हें कुछ पता ही नहीं रहता है."- संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

संजय जायसवाल ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना : बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि ललन सिंह कह रहे हैं कि अभी 2025 में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा?, यह नहीं कहा जा सकता है. मुख्यमंत्री पहले से ही कह रहे हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार और उनका उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव होंगे. उनके राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक सबकुछ नीतीश कुमार ही रहेंगे. आप खुद समझ लीजिए कि जनता दल यूनाइटेड के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं और मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.

संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर साधा निशाना :बीजेपी नेतासंजय जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन में जाने के बाद जो हालात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हो गए हैं, वह बिहार की जनता देख रही है. जिस तरह से अपराध बढ़े हैं, लगातार हत्याएं हो रही है, उसका जिम्मेवार कोई है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details