पटना: बीजेपी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiwal) ने आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे औरंगजेब की रास्ते पर चल रहे हैं. डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई 'दारा शिकोह' को समाप्त कर दिया था उसी प्रकार वे भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने में लगे हैं. अब उनकी नजर आगरा के किले में बंद शाहजहां पर लग गई है.
ये भी पढ़ें: लालू परिवार में घमासान पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- 'मुगलकालीन सोच वाली पार्टी है RJD'
बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 4 साल कारावास झेलने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, लेकिन सत्ता की लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना ही बीमारी का.
दरअसल, तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर के एक गांव में मछली पकड़ते नजर आएं. यहां एक छोटी सी मछली को पकड़ने के बाद खुश तेजस्वी ने कहा कि अभी छोटी मछली पकड़ी है सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे.