सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर हमला बोला है. उन्होंने आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि संदन के अंदर और बाहर विपक्षी सांसदों का व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं है. संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का सम्मान यह लोग नहीं करते हैं. दुर्भाग्य की बात ये है कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता वीडियो बना रहे थे.
''विपक्ष में बैठे हुए लोग कुछ भी कहे लेकिन देश की जनता जानती है कि किस तरह सदन के अंदर संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. देश की जनता देख रही है. उन्हें करारा जवाब जनता खुद देगी. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी माफी मांगे.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'सांसदों का निलंबन सही': देश की जनता सब कुछ देख रही है. विपक्ष को समय-समय पर देश की जनता जवाब भी देती है. फिर भी विपक्ष के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदन से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है निश्चित तौर पर वह सही है. क्योंकि सदन के अंदर उनका व्यवहार लगातार खराब हो रहा था. वह सदन की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रहे थे. यही कारण रहा की उन्हें सदन से निलंबित किया गया है.
सम्राट चौधरी का ललन सिंह पर भी हमला : वहीं मुंगेर सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी सम्राट चौधरी ने निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि ललन सिंह को मुंगेर लोकसभा में सिंचाई को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ये एक सांसद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा की यह जेडीयू का आंदरूनी मामला है, लेकिन नीतीश कुमार का ललन सिंह पर से विश्वास उठ गया है. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-