पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है. राजधानी में स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे.
2020 बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं है. इसको लेकर बीजेपी एक्शन में दिख रही है. पार्टी अपने संगठन चुनाव को अंतिम रूप देना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित विधायक और संगठन के कई महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे.