पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Legislative Assembly election) संपन्न होने के बाद भाजपामें बड़ा उलटफेर हुआ है. संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ (Nagendra Nath) को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर भीखुभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) की ताजपोशी हुई है.
यह भी पढ़ें-ये क्या बोल गए BJP विधायक- 'भारत भी बन जाएगा अफगानिस्तान तालिबान'
नागेंद्र नाथ को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है. उनका मुख्यालय रांची रहेगा. केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के भीखुभाई दलसानिया को बिहार का संगठन महामंत्री बनाया है. नागेंद्र नाथ 2011 में बिहार आए थे. करीब 9 साल तक बिहार भाजपा के लिए नागेंद्र नाथ ने सेवा दी. नागेंद्र जहां अगड़ी जाति से आते हैं. वहीं, गुजरात निवासी भीखुभाई दलसानिया पिछड़ी जाति से आते हैं.
इस बदलाव की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर दिया. अपने पत्र में अरुण सिंह ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने भीखुभाई दलसानिया को बिहार प्रदेश बीजेपी का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.