बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव मिलने के बाद BJP कार्यालय में लटका ताला, कई शीर्ष नेताओं पर कोरोना का खतरा

बिहार भाजपा कार्यालय में 30 नेता और कार्यकर्ताओं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बैठक में हिस्सा ले रहे शीर्ष नेताओं पर भी कोरोना का कतरा मंडरा रहा है.

By

Published : Jul 14, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:42 PM IST

Patna
Patna

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसी कड़ी में भाजपा दफ्तर में लगभग 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और 4 पदाधिकारी शामिल हैं. इससे पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है.

बिहार भाजपा कार्यालय

चुनाव की तैयारी
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे. पिछले कुछ दिनों से पार्टी दफ्तर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. बैठकों का दौर चल रहा था. टिकट की चाह रखने वाले नेता समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे.

भाजपा कार्यालय में लटका ताला
पूर्व विधायक दिनेश भाटी भाजपा दफ्तर पहुंचे थे. लेकिन वहां कार्यालय बंद होने से निराशा उनके हाथ लगी. उन्होंने बताया कि नेता और कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद वे पार्टी दफ्तर आए थे. लेकिन यहां ताला लटका मिला.

देखें रिपोर्ट

खतरनाक हो गया माहौल
दिनेश भाटी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माहौल खतरनाक हो गया है. उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव आयोग और सभी पार्टियों के फैसले पर चुनाव होना या न होना निर्भर करता है.

पूर्व विधायक दिनेश भाटी

70 लोगों की हुई थी जांच
संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा और राधा मोहन शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा कई छोटे कार्यकर्ता और स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुल 70 लोगों की जांच हुई थी. जिसमें लगभग 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

कई शीर्ष नेता बैठकों में ले रहे थे हिस्सा
बिहार भाजपा के कई शीर्ष नेता कोरोना की जद में आ सकते हैं. क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details