बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सजाया गया BJP प्रदेश कार्यालय, नए अध्यक्ष का धूमधाम से किया जाएगा स्वागत - dr sanjay jaisawal

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में तमाम विधायक, विधान पार्षद सांसद और मंत्री आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का भी सिलसिला जारी है.

sanjay-jaiswal-will-reach-bjp-party-office-for-the-first-time

By

Published : Sep 18, 2019, 5:18 PM IST

पटना:बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल की ताजपोशी बिहार प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में की जा चुकी है. संजय जायसवाल अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पहली बार राजधानी पटना आने को लेकर प्रदेश कार्यालय में उत्सव का माहौल है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंच रहे हैं.

स्वागत के लिए बनाया गया मंच

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. संजय जयसवाल पहली बार राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रदेश कार्यालय के इर्द-गिर्द के इलाकों को पोस्टरों से पाट दिया गया है. प्रदेश भर से कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की मेहमान नवाजी के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं.

दुल्हन की तरह सजाया गया प्रदेश कार्यालय

जोरों पर हैं तैयारियां
बिहार भाजपा ने अपने नए अध्यक्ष के आगमन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में तमाम विधायक, विधान पार्षद सांसद और मंत्री आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का भी सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details