बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 'राजनीतिक लॉक डाउन', BJP प्रदेश कार्यालय में जारी हुआ नोटिस

कोरोना वायरस को लेकर बिहारभर में लॉकडाउन है. वहीं, कार्यकर्ताओं से गुलजार रहने वाला बीजेपी कार्यालय पूरी तरह वीरान नजर आ रहा है. बिहार की राजनीति भी पूरी तरह थम सी गई है. क्या यात्राएं और क्या आंदोलन सभी में कोरोना ने ब्रेक लगा दी है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 23, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 5:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लॉक डाउन लागू है. लॉक डाउन के चलते बिहार की राजनीतिक गतिविधियां भी थम सी गई हैं. भाजपा दफ्तर को अगले आदेश के लिए बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 'राजनीतिक लॉक डाउन' भी देखने को मिल रहा है. नेताओं ने भी घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. वहीं, पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. बात करें प्रदेश बीजेपी कार्यालय की, तो यहां भी लॉक डाउन के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं और कोई भी कार्यकर्ता कार्यालय में नहीं दिख रहा है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

जरूर पढ़ें और शेयर करें-बिहार: कोरोना से बचाव को लेकर अपील- जरा ध्यान दें, वरना हो सकती है प्रशासनिक कार्रवाई

बीजेपी कार्यालय में एक भी कार्यकर्ता नहीं
कम ही ऐसे मौके होते हैं, जब भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ताला बंद किया जाता है. कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते भाजपा दफ्तर को बंद कर दिया गया है. मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा की गई है. नोटिस में लिखा हुआ है कि कार्यकर्ता जरूरी काम से ही आएं अन्यथा पार्टी कार्यालय न आवें. आपको बता दें आम दिनों में 100 से अधिक लोग पार्टी कार्यालय में काम करते रहते हैं लेकिन आज की तारीख में पार्टी दफ्तर में एक भी कार्यकर्ता नहीं है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details