पटना: बिहार भाजपा ने रविवार को पार्टी के एमएलसी सच्चिदानंद राय से हाल के दिनों में बार-बार पार्टी और राजग विरोधी बयान देने के लिए स्पष्टीकारण मांगा है. भाजपा अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार विधान परिषद में पार्टी के सदस्य सच्चिदानंद राय को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
राय को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि, 'हाल के दिनों में विभिन्न मीडिया के माध्यमों में उनके बयान पार्टी के रुख के विपरीत हैं. भाजपा नेतृत्व द्वारा बार-बार समझाए जाने के बावजूद पार्टी के विरूद्ध राय के इन बयानों से पार्टी संगठन और गठबंधन की गरिमा एवं मर्यादा आहत हुई है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आती है.
पार्टी ने पूछा कि ऐसे में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. बता दें कि राय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे हैं.