बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'भारत एक हिंदू राष्ट्र, नीतीश को चला रहे हैंडलर'-हरिभूषण ठाकुर बचौल - बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ आधिकारिक घोषणा भर रह गई है बाकी देश के आदर्श वाक्य से साफ झलकता है कि ये देश हिन्दू राष्ट्र है. वहीं उन्होंने नीतीश पर निशाना साधा है.

हरिभूषण ठाकुर बचौल
हरिभूषण ठाकुर बचौल

By

Published : May 18, 2023, 1:24 PM IST

हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

पटना :भले ही बागेश्वर बाबा बिहार की धरती से मध्यप्रदेश चले गए हों लेकिन उनके उछाले गए मुद्दे से राजनीतिक सरगरमी बढ़ रही है. भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है. हमारे देश का आदर्श वाक्य है, 'सत्यमेव जयते'. सत्यमेव जयते हिन्दू ग्रंथ से लिया गया है. समय आने पर इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है.

ये भी पढ़ें-Bageshwar Baba: 'हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाला धीरेंद्र शास्त्री देशद्रोही..'- सुरेंद्र राम

'भारत हिन्दू राष्ट्र है सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी': बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तर्क देते हुए कहा कि जब कोई नेता किसी कार्य का शुभारंभ करते हैं तो पहले नारियल फोड़ा जाता है, इससे प्रतीत होता है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, केवल अधिकारी घोषणा बाकी है. समय आने पर यह भी अधिकारी घोषणा कर दी जाएगी.

नीतीश पर बीजेपी विधायक का जुबानी हमला: बीजेपी विधायक ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश अब अपनी मर्जी से फैसले नहीं लेते. उन्हें हैंडलर चलाते हैं. उन्होंने कहा कि जब सीएम नीतीश ओडिशा के दौरे पर थे थे तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया था. यही हाल महाराष्ट्र में भी था. उनके हाथ से माइक ले लिया गया. झारखंड में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. नीतीश को अब सिर्फ हैंडलर ही चलाते हैं. नीतीश कुमार जेसे नेता के साथ जब ऐसा व्यवहार हो रहा है तो अब उनके ऊपर बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

ETV भारत ग्राफिक्स

''नीतीश जी पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. उनको अब हैंडलर चलाता है. जहां भी वो जाते हैं उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. ऐसे में उनपर बोलने का कोई मतलब ही नहीं बनता''- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

बागेश्वर बाबा ने क्या कहा था?: दरअसल तरेत पाली मठ में आयोजित हनुमत कथा में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि अगर 13 करोड़ बिहारियों में से सिर्फ 5 करोड़ बिहारी अपने घर पर धर्म ध्वजा और माथे पर तिलक लगाना शुरू कर दें उसी दिन ये देश हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा. हालांकि बाबा के इस बयान पर सीएम नीतीश ने भी प्रतिक्रिया दी थी. आरजेडी ने भी हिन्दू राष्ट्र के बयान पर मोर्चा खोल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details