पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में वर्चुअल तरीके से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गृह मंत्री अमित शाह आगामी 7 जून को वर्चुअल रैली करेंगे. इसको लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने पूरी तैयारी कर ली है.
मिशन 2020 : शाह की 'वर्चुअल रैली' की तैयारियों में जुटी BJP महिला मोर्चा
गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस क्रम में बीजेपी महिला मोर्चा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है.
बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस दौरान नवनियुक्त बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल हो या और कोई समय मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने उज्जवला गैस योजना, महिलाओं के जन धन खाता में पैसे डालने की शुरुआत आदि की ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके.
कोरोनाकाल में बीजेपी ने की जरूरतमंदों की मदद
मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि बीजेपी की महिला विंग ने कोरोना काल में भी लगातार जरूरतमंद महिलाओं के बीच मास्क, सैनिटाइजर बांटा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि महिला सभी क्षेत्र में आगे बढ़ें. लाजवंती झा ने कहा कि अपने कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने महिला कल्याण के लिए जो काम किए हैं वह सराहनीय है. बीजेपी की महिला विंग लगातार उसे हर महिला तक पहुंचाने का काम कर रही है.