बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के 8 जिलों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे बिहार भाजपा के नेता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा जुट गयी. पश्चिम बंगाल के 8 जिलों में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी बिहार भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को दी गयी है.

भाजपा  नेता
भाजपा नेता

By

Published : Mar 1, 2021, 8:19 AM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी-जान से जुट गई है. पूरे देश से भाजपा के दिग्गजनेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, बिहार से भी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जा रहे हैं. संगठन से जुड़े लोग बंगाल पहुंच चुके हैं और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. आने वाले दिनों में बिहार सरकार के मंत्री भी बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे.

"पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता बंगाल फतह के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहां की जनता ममता बनर्जी के सरकार को बदलना चाहती है. हम बड़े मतों के अंतर से वहां सरकार बनाने जा रहे हैं." -संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा

देखें रिपोर्ट
भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली 8 जिलों की जिम्मेदारीपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा की भूमिका भी अहम होने वाली है. बिहार से सटे हुए 8 जिलों को पार्टी ने चिन्हित किया है और वहां नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. बिहार से 200 कार्यकर्ताओं को बंगाल भेजा जाना है. फिलहाल दो दर्जन नेता बंगाल पहुंच चुके हैं. मालदा, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कुच बिहार की जिम्मेदारी बिहार भाजपा के हाथों में होगी. कुल मिलाकर 8 लोकसभा क्षेत्रों में नेता काम कर रहे हैं और 54 विधानसभा के लिए प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव

"बिहार से बाहर जहां भी चुनाव हो रहे हैं. वहां पार्टी के निर्देश पर हम लोग जाने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव में भी तमाम मंत्री कैंप करेंगे. 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी हमें दी गई है." - नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details