पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) सामने आयी थी. जिसके बाद पीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इस मामले के बाद से ही बीजेपी के नेता आक्रोशित हैं. शुक्रवार को बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में पंजाब सरकार की बर्खास्तगी की मांग (Bihar BJP Demands Dismessed Punjab Government) की गई है.
यह भी पढ़ें- PM Security Breach: बीजेपी युवा मोर्चा ने सदाकत आश्रम के सामने जलाया पंजाब के सीएम का पुतला
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बिहार में बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन, नीरज कुमार, रामसूरत राय सहित बीजेपी के विधान पार्षद देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु ने राजभवन जाकर राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के जिम्मेवार पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. राज्यपाल के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने ये पत्र राष्ट्रपति को भेजा है.
'सभी बातों को विपक्ष राजनीति से जोड़ता है. ये मामला देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, जो कुछ भी पंजाब में हुआ, उसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार है. इसकी सजा मिलनी चाहिए. पंजाब सरकार को बर्खास्त कर फौरन राष्ट्रपति शासन लगायी जाए. इसकी मांग करते हुए हमलोगों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.'-नीरज कुमार बबलू, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री