पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वहां उसका वनवास खत्म नहीं हो पाया. दिल्ली में बीजेपी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से बिहार बीजेपी के नेताओं को कोई गम नहीं है. बिहार से भी बड़ी संख्या में नेता प्रचार में दिल्ली भी गए. हालांकि, प्रदेश बीजेपी के नेता चुनाव नतीजों से खुश हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने प्रतिष्ठा का विषय बनाया. पार्टी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने रैली भी की. बावजूद इसके बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. हालांकि बिहार बीजेपी के नेता हतोत्साहित होने के बजाय खुश हैं. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने दिल्ली में बीजेपी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जीत भले ही बीजेपी को नहीं मिल पायी, लेकिन नतीजों से हम खुश हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 3 सीटें आयी थी, लेकिन इस बार आंकड़ा 8 सीट तक पहुंच गया. इसे बीजेपी अपनी जीत मानती है. बीजेपी नेता का कहना है कि अरविंद केजरीवाल विकास कार्यों के कारण ही चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी बेहतर विपक्ष की भूमिका अदा करेगी.
'कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हो रहा सच'
दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से हम संतुष्ट हैं. बड़ी संख्या में बिहार से नेता और कार्यकर्ता वहां गए. सब की मेहनत का नतीजा है कि वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ. वहीं, बीजेपी नेता के मुताबिक कांग्रेस मुक्त भारत का सपना सच हो रहा है, कांग्रेस दिल्ली के अंदर खाता भी नहीं खोल पायी.