पटना: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार दौरे पर थे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले अनलॉक डाउन के दौरान दौरा महत्वपूर्ण था. भूपेंद्र यादव के एक मकसद तो पूरा हुआ. लेकिन दूसरा अधूरा रह गया.
भूपेंद्र यादव मिशन 2020 के चलते बिहार आए. 1 सप्ताह से ज्यादा समय तक भूपेंद्र यादव बिहार में कैंप करते रहे. इस दौरान उन्होंने जहां बिहारभर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात भी की. अनलॉक के दौरान भाजपा ने तमाम 45 सांगठनिक जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में भूपेंद्र यादव के अलावा बिहार भाजपा के तमाम सिर्फ नेता मौजूद रहे. हर रोज 9 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. हर जिले से सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षों को बुलाया जाता रहा और उनसे विधानसभा वार फीडबैक लिया गया.
एनडीए की स्थिति का जायजा
पार्टी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कर दिया कि इस बार चुनाव जदयू के साथ गठबंधन में लड़ना है. भूपेंद्र यादव ने हर विधानसभा में एनडीए की स्थिति को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. बैठक में शामिल होने आए पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी ने बताया कि बैठक में हम लोगों से यह फीडबैक लिया गया कि कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लोग क्या सोचते हैं. इसके अलावा विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी कितने मजबूत हैं और हमारे निकटतम प्रतिद्वंदी किस गठबंधन के हैं.