बिहार

bihar

बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव आरसीपी सिंह को बधाई देने पहुंचे JDU कार्यालय

By

Published : Jan 7, 2021, 2:23 PM IST

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात करने पहुंचे हैं. भूपेंद्र यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी हैं.

भूपेंद्र यादव की आरसीपी सिंह से मुलाकात
भूपेंद्र यादव की आरसीपी सिंह से मुलाकात

पटना:बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव गुरुवार को जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात करने जदयू कार्यालय पहुंचे. हाल ही में आरसीपी सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है. भूपेंद्र यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी पहुंचे हैं. भूपेंद्र यादव और आरसीपी सिंह के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी का मुद्दा अधर में है. खरमास के बाद दोनों पर फैसला हो सकता है और उससे पहले बातचीत का दौर शुरू हुई है. ईटीवी भारत ने पहले ही खबर दिखाई थी कि भूपेंद्र यादव जल्द ही जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और उस पर मुहर लगी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद पहली बैठक
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं की पहली बैठक है. अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 7 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और इसके बाद जदयू नेताओं ने खासी नाराजगी जताई थी. ऐसे में बिहार एनडीए में जो दूरी बढ़ी थी उसे पाटने की कोशिश बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरसीपी से मिलकर शुरू कर दी है.

मंत्रिमंडल विस्तार के लगाये जा रहे कयास
बिहार में राज्यपाल कोटे से भरे जाने वाले 12 एमएलसी सीटों का मामला भी लंबे समय से फंसा हुआ है और नीतीश सरकार के गठन का भी डेढ़ महीने से अधिक हो चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी बिहार में हो जाएगा. भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details