पटना : बिहार में ईद बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. त्योहार के मौके पर राजनीति के रंग भी देखने को मिल रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड की ओर से योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई. पूर्व मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने अपने सरकारी आवास पर 'मोहम्मद बोध पाठ' का आयोजन किया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धर्म के आधार पर कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- Bihar politics: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को JDU का चैलेंज- 'सार्वजनिक रूप से पढ़ें मोहम्मद बोध पाठ'
बीजेपी ने दर्ज कराई आपत्ति: जदयू के स्टैंड पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला. निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के इशारे पर जदयू के प्रवक्ता इस तरीके का आयोजन कर रहे हैं. ऐसे आयोजन से नाथ संप्रदाय के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. नीतीश कुमार को अपने नेताओं के कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए.