बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah Sasaram Visit Canceled: कानून व्यवस्था की शिकायत लेकर राजभवन पहुंचा बिहार BJP प्रतिनिधिमंडल - sasaram violence

सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की. सम्राट चौधरी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. वहीं तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल है.

governor rajendra vishwanath arlekar
governor rajendra vishwanath arlekar

By

Published : Apr 1, 2023, 5:43 PM IST

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

पटना: बिहार के सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का रविवार को होने वाला दौरा रद्द कर दिया गया है. सासाराम में हुए हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू है. इसके कारण अमित शाह का सासाराम में कार्यक्रम रद्दकर दिया गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी, महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बिहार बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल कानून व्यवस्था की शिकायत करने राजभवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल, विजय सिन्हा, शाहनवाज हुसैन, संजय मयूख, नितिन नवीन और तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेता शामिल थे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- Amit Shah Sasaram Visit Canceled: 'अपने कार्यक्रम के लिए लोगों की जान नहीं दिलवाएंगे', सरकार पर भड़के सम्राट

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात: राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की क्या हालत बनी हुई है, वह पूरे देश के लोगों ने देखा है. किस तरह से जगह जगह पर एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा रामनवमी जुलूस को रोका गया है और हिंसा भड़की है. पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? सरकार क्या कर रही है?

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन उनकी पोल खुल गई है. सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी को रद्द करना पड़ा है. अभी भी वहां पर धारा 144 लागू है जिसके कारण हम लोग वहां कार्यक्रम नहीं करने जा रहे हैं. जानबूझकर ऐसा किया गया है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

कानून व्यवस्था की शिकायत: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य में जो कानून व्यवस्था की स्थिति है उसकी शिकायत करने ही हम लोग राजभवन पहुंचे हैं. राज्यपाल प्रदेश के मुखिया होते हैं और यही कारण है कि हम लोग यहां पहुंचकर जो सच्चाई है उससे उन्हें अवगत कराना चाहते हैं. इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अगुवाई में राजभवन अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. अब राज्यपाल महोदय जो कहेंगे वह आने के बाद आप लोगों को बता दिया जाएगा.

सासाराम में हिंसा:दरअसल रामनवमी के बाद शुक्रवार को सासाराम में हिंसक घटना घटित हुई थी. दो पक्षों की लड़ाई के कारण सासाराम में धारा 144 लागू है. इसके कारण अमित शाह का 2 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. लेकिन शाह नवादा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details