पटना:सुनील ओजाके निधन से भाजपा परिवार सदमे में है. इसी वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने सुनील ओजा को बिहार में सह प्रभारी नियुक्त किया था और लोकसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी थी.
बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओजा का निधन: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा नेता के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार भाजपा के माननीय सह प्रभारी श्री सुनील ओजा जी के निधन से भाजपा ने कुशल संगठनकर्ता को खो दिया. श्री सुनील ओजा जी का निधन अत्यंत दुखद है. इस खबर से समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल है, राजनैतिक क्षेत्र मे उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा. भगवान पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान दे और परिजनों को संबल प्रदान करे.
नेताओं ने जताया शोक: वहीं बिहार बीजेपी ने भी सुनील ओजा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है बिहार भाजपा के माननीय सह प्रभारी, एक कुशल संगठन कर्मी, श्री सुनील ओजा जी का निधन अत्यंत ही दुखद है. इस खबर से समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल है. राजनैतिक क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा. भगवान पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को संबल प्रदान करें.
बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति: बता दें कि सुनील ओजा बिहार के रहने वाले थे, लेकिन गुजरात में वह संगठन का काम देख रहे थे. उनके बेहतर प्रबंधन को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बिहार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. बिहार भाजपा के तमाम बैठकों में वह हिस्सा लेते थे और अपनी राय भी रखते थे. बुधवार को दिल्ली में सुनील ओझा का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार गड़ौली धाम में राम कथा के दौरान उनको डेंगू हो गया था. जिसके बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उनको दिल्ली रेफर किया गया था.
पढ़ें- Rohtas News: '2025 में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी BJP', सह प्रभारी सुनील ओझा का दावा