बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Odisha Train Accident: बिहार BJP के सभी कार्यक्रम रद्द, शोकाकुल परिवार के प्रति जताई संवेदना - बिहार भाजपा ने सभी कार्यक्रम किए रद्द

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. रेल दुर्घटना को देखते हुए बिहार भाजपा ने भी आज अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

ओडिशा रेल दुर्घटना
ओडिशा रेल दुर्घटना

By

Published : Jun 3, 2023, 12:57 PM IST

पटनाःओडिशा में भयावह रेल दुर्घटनाहुई है. जहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई है. घटना में 261 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और राहत कार्य जारी है. पूरे घटनाक्रम पर भाजपा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उड़ीसा दौरे पर जाने वाले हैं. बिहार भाजपा की ओर से भी ओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त की गई है और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ेंःOdisha Train Accident: पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा, कटक के अस्पताल का भी करेंगे दौरा

बिहार भाजपा कार्यक्रमों को रद्द कियाःओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर बिहार की रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं. लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी खोल दिया गया है. बिहार भाजपा की ओर से भी रेल दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की गई है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि ओडिशा की भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए बिहार भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है.

"ओडिशा रेल दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूरी भारतीय जनता पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

मरने वालों की संख्या 261:आपको बता दें कि उड़ीसा रेल दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या 261 हो गई है. यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. घायलों की संख्या 900 से अधिक है. कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस आपस में टकरा गई. इससे पहले मालगाड़ी भी इसी ट्रैक पर पटरी से उतर गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details