बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IAS KK Pathak Viral Video: नौकरशाहों के रवैये पर नीतीश सरकार की फजीहत, BJP बोली- बेलगाम हो गए हैं अफसर - CM Nitish Kumar

बिहार में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश के अफसर बेलगाम हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

निखिल आनंद, बिहार बीजेपी प्रवक्ता
निखिल आनंद, बिहार बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Feb 3, 2023, 2:43 AM IST

निखिल आनंद, बिहार बीजेपी प्रवक्ता

पटना : मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठककी मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं. एक ओर जहां उनके खिलाफ बिहार प्रसाशनिक सेवा संघ ने मोर्चा खोल दिया है वहीं बीजेपी भी अटैकिंग मोड में आ गई है. बीजेपी ने नीतीश सरकार के नौकरशाहों को बेलगाम बताया है. बीजेपी ने कहा है कि नीतीश के बेलगाम अफसरों का ये जीता-जागता नमूना है. बीजेपी ने केके पाठक की हरकत को अशोभनीय बताया है.

ये भी पढ़ें-IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल

'नीतीश के अफसर बेलगामा': बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि एक वरिष्ठ आईएएस की ऐसी हरकत शोभा नहीं देती. उन्हें इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. यही नहीं उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का अपमान किया है. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के अंदर नौकरशाह बेलगाम है. आम जनता की समस्याओं का निवारण नहीं हो रहा है. नौकरशाहों को नीतीश कुमार का संरक्षण मिला हुआ है. भाजपा ने कहा कि आईएएस केके पाठक तनाव की वजह से परेशान चल रहे हैं. नीतीश कुमार को उनका इलाज बेहतर ढंग से करवाना चाहिए.

"एक आईएएस की ऐसी हरकत अशोभनीय है. उन्हें इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने बिहार के लोगों का भी अपमान किया है. बिहार के अंदर नौकरशाह बेलगाम हैं. केके पाठक का वीडियो उसका एक नमूना है" - निखिल आनंद, बिहार बीजेपी प्रवक्ता

केके पाठक ने वीसी के दौरान दी थी अफसरों को गाली : बता दें कि केके पाठक ने बिहार के प्रशासनिक अफसरों को अपशब्द कहा था. यही नहीं बिहार की जनता के बारे में भी अनाप-शनाप बयानबाजी भरी मीटिंग में की थी. ये सारा वाकया वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान रिकॉर्ड भी हो गया. इसी वीडियो के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने पटना के सचिवालय थाने में आईएएस केके पाठक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इधर उनके बयान के बाद सियासत भी गरम हो गई है.

BASA कल करेगी प्रदर्शन: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ कल से काली पट्टी बांधकर 2 मिनट के लिए मौन व्रत रखकर भगवान से केके पाठक की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेगा. संघ ने भी वरिष्ठ अफसर के इस बयान के खिलाफ एतराज जताया और उन्हें संघ से माफी मांगने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details