पटना : मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठककी मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं. एक ओर जहां उनके खिलाफ बिहार प्रसाशनिक सेवा संघ ने मोर्चा खोल दिया है वहीं बीजेपी भी अटैकिंग मोड में आ गई है. बीजेपी ने नीतीश सरकार के नौकरशाहों को बेलगाम बताया है. बीजेपी ने कहा है कि नीतीश के बेलगाम अफसरों का ये जीता-जागता नमूना है. बीजेपी ने केके पाठक की हरकत को अशोभनीय बताया है.
ये भी पढ़ें-IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल
'नीतीश के अफसर बेलगामा': बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि एक वरिष्ठ आईएएस की ऐसी हरकत शोभा नहीं देती. उन्हें इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. यही नहीं उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का अपमान किया है. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के अंदर नौकरशाह बेलगाम है. आम जनता की समस्याओं का निवारण नहीं हो रहा है. नौकरशाहों को नीतीश कुमार का संरक्षण मिला हुआ है. भाजपा ने कहा कि आईएएस केके पाठक तनाव की वजह से परेशान चल रहे हैं. नीतीश कुमार को उनका इलाज बेहतर ढंग से करवाना चाहिए.