कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच मारपीट पटना:बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Of Congress in Bihar) शुक्रवार को पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंची. जहां मात्था टेकने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो गयी. मारपीट कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यह भी नहीं सोचा कि उनके मारपीट से गुरूद्वारा के मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है. हालांकि, यात्रा में शामिल अन्य कांग्रेसी नेताओं के बीच बचाव के बाद मामला सुलझा लिया गया. जिसके बाद माहौल कुछ शांत हो पाया.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने लिया BJP को हराने का संकल्प, भक्त चरण दास ने PM पर साधा निशाना
वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में मारपीट:यात्रा में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. लेकिन मारपीट कर रहे दोनों कांग्रेसी नेताओं ने इसकी परवाह किए बिना ही मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान गुरुद्वारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मारपीट शांत होने के बाद दोनों कार्यकर्ताओं के बीच मेल मिलाप कराया गया. इसके बाद गुरुद्वारा में सभी कांग्रेसी नेताओं ने मत्था टेककर आर्शिवाद लिया और फिर पटना के लिए प्रस्थान कर गए. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:अखिलेश सिंह ने कहा- 'राहुल गांधी ने एकता व भाईचारे का दिया संदेश'
भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत:इससे पहले यात्रा का विभिन्न मार्गों पर जोरदार स्वागत किया गया. पटना साहिब गुरुद्वार पहुंचने पर भी कांग्रेसी नेताओं ने जयकारा लगाकार और फूल माला पहनाकर यात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत किया. बता दें कि राहुल गांधी देश भर में भारत जोड़ा यात्रा निकाली. इसी तर्ज पर बिहार कांग्रेस ने भी प्रदेश भर में भारत जोड़ा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.