बिहार

bihar

ETV Bharat / state

B.Ed में नामांकन का एक और मौका, स्पॉट काउंसलिंग के लिए इस दिन तक कर लें रजिस्ट्रेशन - कॉलेज

कॉलेज में खाली सीटों की लिस्ट जारी की जा चुकी है, सूची के अनुसार जो छात्र नामांकन लेना चाहते हैं. वो अपना रजिस्ट्रेशन 17 जून तक कर सकते हैं. छात्रों को स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए 17 जून तक पंजीयन कराना होगा.

पटना

By

Published : Jun 16, 2019, 5:42 PM IST

पटनाः बीएड नामांकन में तीन राउंड काउंसलिंग में चयनित होने के बाद भी जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक नामांकन नहीं कराया है, उनके लिए एक और मौका है. ऐसे छात्र स्पॉट काउंसलिंग के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इससे उनकी सीट बची रहेगी.

कॉलेज में खाली सीटों की लिस्ट जारी की जा चुकी है, सूची के अनुसार जो छात्र नामांकन लेना चाहते हैं. वो अपना रजिस्ट्रेशन 17 जून तक कर सकते हैं. छात्रों को स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए 17 जून तक पंजीयन कराना होगा.

B.ED स्पॉट रांउड के लिए कल तक रजिस्ट्रेशन जारी

ये हैं भुगतान राशि
जिन छात्रों ने पूर्व में ही काउंसलिंग के नियमित राउंड में 2 हजार रुपये की राशि सीट स्वीकृत शुल्क के रूप में भुगतान कर दिया है. उन्हें जमा की गई इस राशि का समायोजन करने के बाद स्टेट स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए अतिरिक्त राशि देनी होगी. पंजीकरण और भागीदारी शुल्क के रूप में उल्लेखित पंजीकरण और भागीदारी राशि जमा करनी होगी.

ये रखें अपने साथ

  • छात्रों को काउंसलिंग के दौरान सभी मूलभूत ओरिजिनल दस्तावेज और उसकी फोटोकॉपी के दो सेट साथ रखने हैं.
  • अपनी 6 फोटोग्राफ साथ लें कर चले. साथ ही चिपकाने के लिए ग्लू भी साख रखें.
  • स्टेट स्पॉट राउंड में 18 से 19 जून के बीच चॉइस फिलिंग होगी, इसके बाद स्पॉट राउंड के लिए सीटें एलॉट हो जाएगी.
  • एक बार सीटें एलॉट हो जाने के बाद कोई भी राशि वापस नहीं होगी.
  • विस्तृत नियमावली वेबसाइट पर जारी की गई है.
  • नोडल ऑफिसर एसपी सिन्हा ने बताया कि 21 से 25 जून के बीच कांउसलिंग के लिए छात्रों को रिपोर्ट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details