बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांच ही बांस के बहंगिया, अंगना में पोखरा... छठ गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल - बिहार छठ गीत की गूंज

पूर्वी भारत में छठ महापर्व की धूम है. खासकर बिहार में लोक आस्था का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना काल की वजह से लोग अलर्ट जरूर हैं लेकिन छठ गीतों की गूंज पूरे बिहार में सुनाई दे रही है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 20, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 12:23 PM IST

पटना: पूरे बिहार में छठ पर्व की धूम है. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर पूरे सूबे में छठ गीतों की गूंज सुनाई पड़ रही है. गाजे-बाजे के साथ साथ लोग अपने घरों में भी छठी मइया की गीत गाती दिखाई पड़ रही हैं.

भक्तीमय हुआ माहौल

घाटों पर छठ गीत की गूंज
बिहार में छठ करती व्रती जब छठ के गीत गाती हैं तो माहौल भक्तिमय हो जाता है. पटना में लोक गायिका रेणु कुमारी और निशा पराशर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में छठ गीत के जरिए पूजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

लोक गायिका रेणु कुमारी

छठ गीत गाना सौभाग्य की बात
लोक गायिका निशा पराशर ने कहा कि छठ पूजा में हम कलाकारों का यह सौभाग्य होता है कि हम छठ मैया के गीत को गाते हैं. छठ पूजा में आप अपना जो भी सहयोग देते हैं वह बेहद खास होता है क्योंकि महापर्व छठ अपने आप में काफी खास और अनूठा है. राजधानी पटना के गांधी घाट पर लोक गायिका रेणु कुमारी और लोक गायिका निशा पराशर छठ के गीत गाकर समां बांध दिया.

भक्तीमय हुआ माहौल
Last Updated : Nov 20, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details