पटना/भोजपुर/जहानाबाद:आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी ( Students Protest Against NTPC Results ) और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. छात्र संगठन द्वारा आज बिहार बंद का आह्वान किया गया. जिसे सफल बनाने के लिए छात्र संगठन अब राजधानी पटना समेत जहानाबाद और भोजपुर के सड़कों पर उतर आए. आइसा छात्र संगठन के द्वारा राजधानी पटना के साइंस कॉलेज पटना कॉलेज B.Ed कॉलेज होते हुए कारगिल चौक पहुंचे और यहां पर छात्र संगठनों द्वारा बंद को सफल बनाने में जुट गए.
यह भी पढ़ें -Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'
राजधानी पटना के कारगिल चौक पर छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के बाद सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पटना साइंस कॉलेज BN कॉलेज नानी की अशोक राज पथ होते हुए छात्र संगठन पटना के कारगिल चौक पहुंचे. जहां से वह थोड़ी देर रुकने और प्रदर्शन करने के बाद डाक बंगला चौराहा की ओर बढ़ते चले गए रास्ते में जितनी भी दुकानें खुली मिली उसे छात्र संगठनों द्वारा बंद करवाया गया.
पटनासिटी के अशोक राजपथ, सुदर्शनपथ, एनएच-30 सड़क पर आगजनी कर पूरी तरह जाम कर दिया. वहीं जाम करते हुए छात्र नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग की. इधर, नालंदा छपरा एनएच-30 पर जाम आगजनी कर छात्र नेता रामराज ने कहा कि निरंकुश सरकार पूरी तरह तानाशाही हो गई है. जंहा तेज-तर्रार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ रेल को निजीकरण कर अडानी-अंबानी टाटा जैसे समूह को सौंपना चाहती है. अगर सरकार का ऐसा ही नकारात्मक सोच छात्रों के प्रति रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब भारत बंद का लोग समर्थन करेंगे. सरकार छात्रों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराना चाहती है लेकिन छात्र अब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पटना के मसौढ़ीके कर्पूरी चौक, रेलवे गुमटी चौराहा, अनुमंडल चौराहा के अलावा धनरूआ प्रखंड कार्यालय, पुनपुन गोलंबर, नदौल रेलवे स्टेशन के पास तमाम जगहों पर प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, भाकपा माले एवं कई छात्र संगठन भी इस पूरे बंद में अपना नैतिक समर्थन दिया है. प्रदर्शनकारियों की माने तो रेल मंत्री को इस्तीफा और संबंधित अधिकारियों को प्रभाव से अविलंब प्रभाव से मुक्त करने की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.