बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन - जाप कार्यकर्ता का लेटकर प्रदर्शन

बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को जबरदस्ती सदन से बाहर निकाले जाने के बाद विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जाप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया.

88
77

By

Published : Mar 26, 2021, 12:44 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया.

सड़कों पर लेटकर प्रदर्शन
बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जाप कार्यकर्ता सड़क पर बैठे रहे. लेकिन यातायात पूरी तरह से बाधित नहीं होने पर जाप कार्यकर्ता सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन लगे और यातायात बाधित किया. किसानों के मुद्दे पर बंद को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के समर्थक सुबह 10:00 बजे से ही पटना की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन
पटना के डाकबंगला चौराहा पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई समर्थकों ने केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यातायात बाधित किया. डाकबंगला चौराहे पर आंशिक रूप से बंद का असर दिखा.

यातायात नहीं रुकने पर जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर वाहनों का आवागमन बाधित किया. हालांकि, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ देर बाद डाकबांग्ला चौराहे पर यातायात बहाल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details