पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया.
सड़कों पर लेटकर प्रदर्शन
बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जाप कार्यकर्ता सड़क पर बैठे रहे. लेकिन यातायात पूरी तरह से बाधित नहीं होने पर जाप कार्यकर्ता सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन लगे और यातायात बाधित किया. किसानों के मुद्दे पर बंद को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के समर्थक सुबह 10:00 बजे से ही पटना की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.