पटना: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के साथ पुलिस बिल के खिलाफ राजद द्वारा बिहार बंदका अन्य जिलों में भले ही असर दिख रहा हो लेकिन की राजधानी पटना में बंद का कोई ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. गाड़ियां सामान्य तरीके से चल रही हैं. अभी तक शहर की सड़कों पर विपक्षी दल के एक भी नेता से लेकर कार्यकर्ता नहीं उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें :Live Update: बिहार बंद का असर, रेल और सड़क सेवा प्रभावित
पटना में बंद का असर नहीं
विधानसभा में विधायकों की पिटाई के साथ बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी के अलावा अन्य मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बंद का आवाहन किया था. तेजस्वी यादव के इस आवाहन काे महागठबंधन के सभी दलों ने समर्थन दिया है. लेकिन राजधानी पटना में बंद का असर अभी तक नहीं दिख रहा है. इनकम टैक्स चौराहा, डाकबंगला चौराहा या फिर गांधी मैदान का इलाका, यहां पर बंद का असर नहीं दिख रहा है. बंद को लेकर सुबह से ही पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे हुए हैं. लेकिन अभी तक कोई नेता सड़क नहीं देखे गये.
पटना में बंद नहीं दिख रहा असर इसे भी पढ़ें :गया में बिहार बंद का असर नहीं, LIVE
नेता नहीं उतरे सड़क पर
हांलाकि, उम्मीद लगाई जा रही है 11 बजे बजे से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क पर उतरेंगे. साथ में महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे. अब देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के नेता बंद को सफल बनाने के लिए कब तक सड़क पर उतरते हैं.