पटना /नई दिल्ली: बिहार की बेटी आद्या ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. आद्या के पिता कुंदन कुमार दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने के SHO हैं. शनिवार को दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. वहीं, आद्या ने जीत का श्रेय अपने मां-बाप और ट्रेनर को दिया है.
बिहार की बेटी को दिल्ली में किया गया सम्मानित
आद्या मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और वे लगातार अलग-अलग राज्यों में बैडमिंटन खेलती आई है. शनिवार को उन्हें दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.
बिहार की बेटी का दिल्ली में कमाल ईटीवी भारत से आद्या की खास बातचीत
ईटीवी भारत ने सिल्वर मेडलिस्ट से खास बात की तो उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने मां-बाप और गुरुजनों को दिया. आद्या ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है, और 4 साल से वे बैडमिंटन खेल रही है. आद्या ने बताया कि वे इस समय 12वीं कक्षा की छात्रा है. और खेलने के साथ-साथ पढ़ाई भी जमकर कर रही है.
सफलता के पीछे माता-पिता का है योगदान
आद्या ने कहा कि मैं बिहार के एक छोटे से जिले की रहने वाली हूं. उन्होंने साफ कहा कि हर एक मोड़ पर मेरे बाप मां बाप ने मेरी मदद की है. मेरी सफलता के पीछे माता-पिता का हाथ है.