बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से पकड़े गए आतंकियों की शिनाख्त पर पुणे से एक और आतंकी गिरफ्तार - Terrorist Arrested,

ये आतंकी ISBD आतंकी संगठन के रिक्रूटमेंट कैडर में शामिल था. आज आरोपी को पुणे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेज दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 7:48 PM IST

पटना/पुणे: बिहार से पकड़े गए दो बांग्लादेशी आतंकियों की शिनाख्त पर बिहार ATS और पुणे ATS ने पुणे के चाकन से शरीयत मंडल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शरीयत मंडल ATS के द्वारा पकड़े गए दो अन्य आरोपी अबु सुल्तान और खैरुल मंडल के भी संपर्क में रह चुका है.

नीरज त्रिपाठी, संवाददाता, पटना

ये आतंकी ISBD आतंकी संगठन के रिक्रूटमेंट कैडर में शामिल था. आज आरोपी को पुणे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेज दिया, यहां से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद बिहार एटीएस उसे लेकर पटना रवाना हो गई. अब इसे बिहार की कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पूछताछ के बाद खुलासा

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि बिहार से पकड़े गए दोनों आरोपियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा थी. इसके लिए बहुत पहले से प्लानिंग चल रही थी. बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के दोनों सक्रिय सदस्यों से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ.

Last Updated : Mar 28, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details