पटना/पुणे: बिहार से पकड़े गए दो बांग्लादेशी आतंकियों की शिनाख्त पर बिहार ATS और पुणे ATS ने पुणे के चाकन से शरीयत मंडल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शरीयत मंडल ATS के द्वारा पकड़े गए दो अन्य आरोपी अबु सुल्तान और खैरुल मंडल के भी संपर्क में रह चुका है.
ये आतंकी ISBD आतंकी संगठन के रिक्रूटमेंट कैडर में शामिल था. आज आरोपी को पुणे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेज दिया, यहां से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद बिहार एटीएस उसे लेकर पटना रवाना हो गई. अब इसे बिहार की कोर्ट में पेश किया जाएगा.