बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार लोक सेवा आयोग: सहायक अभियंता का रिजल्ट जारी, देखने के लिए यहां करें क्लिक - बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया परिणाम

बीपीएससी ने सहायक अभियंता (असैनिक) के अंतर्गत कुल -7 विभागों के लिए 1257 से अधिक पदों पर सहायक अभियंताओं (Bihar Assistant Engineers) की नियुक्ति के लिए रिजल्ट आज जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Assistant Engineer (Civilian) Result Released
Bihar Assistant Engineer (Civilian) Result Released

By

Published : Jul 14, 2021, 11:09 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (असैनिक) के अंतर्गत कुल -7 विभागों के लिए 1257 से अधिक पदों पर सहायक अभियंताओं (Bihar Assistant Engineers) की नियुक्ति के लिए रिजल्ट आज जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें -बिहार पुलिस दारोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, देखने के लिए करें क्लिक

इस संबंध में आज आयोग की बैठक हुई. जिसमें रिजल्‍ट के अनुमोदन के साथ ही उसे जारी कर दिया गया. कुल 1240 पदों के लिए परिणाम घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित वर्ग से 702 पुरुष और 192 महिलाएं, अजा से 147 पुरुष और 31 महिलाएं, समेत अन्‍य वर्गों के परिणाम शामिल हैं.

बता दें कि लिखित परीक्षा परिणामों के बाद 3107 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था. इसका आयोजन 22 फरवरी 2021 से 19 मार्च 2021 तक किया गया था. इस दौरान सभी उम्मीदवारों का कोविड टेस्ट किया गया था. जिसमें 75 उम्मीदवार कोविड पॅाजिटिव पाए गए थे. इन 75 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन बाद में 25 जून से 27 जून तक किया गया था.

बता दें चले कि सहायक अभियंता (असैनिक) प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया बीपीएससी (BPSC) की ओर से वर्ष 2017 से ही की जा रही थी. इसकी प्रारंभिक परीक्षा के कई प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए थे. कोर्ट में बीपीएससी के पक्ष में फैसला आया. इसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर रिजल्‍ट जारी कर दिया.

सबसे अधिक रिक्तियां जल संसाधन विभाग में 284 पदों के लिए हैं. योजना एवं विकास विभाग में 270 पद, ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) में 250 पद, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) में 236 पद निर्धारित हैं. सबसे कम भर्तियां लघु जल संसाधन विभाग (PHED) में होनी हैं. इस विभाग में महज 31 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें -

BPSSC 2020: स्टेनों ASI और वन रेंज अधिकारी परीक्षा के परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन परीक्षा की तारीख जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल...

ABOUT THE AUTHOR

...view details