बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Assembly Winter Session: CPI ML ने गाजा में मारे गये लोगों के लिए शोक प्रस्ताव पढ़ने की मांग की, हंगामा - बिहार विधानसभा गाजा के मृतक शोक प्रस्ताव

Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 6 नवंबर से शुरू हुआ. पांच दिन का सत्र 10 नवंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुसार सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव पेश किया जाता है. आमतौर पर इस अवसर पर हंगामा नहीं होता है. लेकिन, सोमवार को विधान सभा सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के दौरान भी जबरदस्त हंगामा हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

विधानसभा में शोक प्रस्ताव के दौरान हंगामा
विधानसभा में शोक प्रस्ताव के दौरान हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 4:09 PM IST

विधानसभा में शोक प्रस्ताव के दौरान हंगामा.

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये गये शोक प्रस्ताव के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. माले के सदस्यों ने गाजा में मरे लोगों के प्रति भी शोक प्रस्ताव पढ़ने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उस समय 1 मिनट का मौन रखने की घोषणा की गई. सभी सदस्य खड़ा थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सभी मंत्रीगण. लेकिन माले के सदस्य लगातार हंगामा करते रहे.

भाजपा ने आपत्ति दर्ज करायीः माले सदस्यों के रवैया पर भाजपा ने कड़ी आपत्ती दर्ज की. भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक रामसूरत राय ने कहा कि पिछले 8 साल से विधानसभा हम आ रहे हैं कभी भी शोक प्रस्ताव के दौरान इस तरह से हंगामा नहीं हुआ है. भाजपा के विधायक ने कहा कि भाकपा आतंकवादी का समर्थन कर रहा है. इतना ही माले के लोगों को चिंता है तो वहां जाकर उनके लिए लड़ाई लड़े.


"गाजा में एक तरफ हमला हो रहा है. जो लोग वहां मारे गये हैं उनके लिए शोक प्रस्ताव की बात कही गई है तो कुछ भी गलत नहीं कहा गया है."-महानंद सिंह, वहीं विधायक, भाकपा माले

कांग्रेस ने घटना की निंदा कीः राजद के विधायक निहालुद्दीन ने भी कहा कि हम भी शोक प्रस्ताव की मांग करते हैं. लेकिन कांग्रेस के विधायक संतोष कुमार मिश्र ने कहा जो घटना हुई इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिये. शोक प्रस्ताव के दान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अर्जुन मुंडा का भी नाम ले लिया था, इसके कारण सदन के सभी सदस्य हक्के-बक्के भी रह गए. विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत सुधार कर अर्जुन मंडल पढ़ा, तब सदस्य हंसने लगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र, जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा

ये भी पढ़ेंः काहे इस्तीफा दें भाई? BJP ने मांगा रेजिग्नेशन तो बोले तेजस्वी- बिहार के कार्यों की देशभर में चर्चा, फिर क्यों छोड़ूं पद

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में मंगलवार को पेश होगी जातीय गणना सर्वे रिपोर्ट, वित्त मंत्री ने कहा- 'बिहार सरकार ने जो काम किया वो किसी ने नहीं किया'

ये भी पढ़ें: बिहार विधान मंडल का 6 नवंबर से शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र, CM के विभाग से जुड़े प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे सदस्य, जानिए क्या है पेंच

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Winter Session: जातीय सर्वे रिपोर्ट पर सरकार को घेरने के मूड में विपक्ष, 6 नवंबर से शुरू हो रहा सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details