पटनाःसीएम नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान के बाद भी बिहार विधानसभा में हंगामा जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री सदन के बाहर मीडिया के सामने और सदन के अंदर भी माफी मांग चुके हैं, लेकिन भाजपा इससे संतुष्ट नहीं है. विपक्ष की ओर से लगातार सीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही है. बुधवार को सदन में हंगामा के दौरान विपक्षी विधायक की ओर से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की ओर कुर्सी उछालने की कोशिश की गई.
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में मांगी माफीःबुधवार को सीएम मीडिया के सामने माफी मांगने के बाद सदन में पहुंचे. हालांकि इस दौरान महिला विधायकों ने सीएम को अंदर नहीं घुसने दिया. इसके बाद वे विधान परिषद के गेट से सदन में प्रवेश किए. सीएम ने सदन में भी अपने बयान को लेकर सार्वजिनक रूप से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी बातों से किसी दो दुख पहुंचा है तो वे मांफी मांगते हैं.
"मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अपना बयान वापस लेता हूं. मैं खुद निंदा करता हूं. यदि मेरी बात से किसी को तकलीफ हुई है और आप लोग मुख्यमंत्री शर्म करो की बात कर रहे हैं तो मैं खुद शर्म करता हूं. मैं दुख व्यक्त करता हूं."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
क्या बोले थे सीएम? 7 नवंबर को सदन के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपना पक्ष रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. सीएम ने कहा था कि शादी के बाद रात को क्या क्या होता है? सीएम के इसी बयान के बाद से विपक्ष विरोध जता रहे हैं ओर पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के समर्थन में लगातार बयान दे रहे हैं.