बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Assembly Winter Session: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26,086 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास - जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट सदन में पेश

bihar assembly winter session 2023 विधानसभा में चर्चा और सरकार के उत्तर के बाद 26086 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास कर लिया गया. जब अनुपूरक बजट पास कराया गया उस वक्त सदन में विपक्षी सदस्य मौजूद नहीं थे. 6 नवंबर को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. पढ़ें, विस्तार से.

bihar assembly winter session
bihar assembly winter session

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 10:23 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 8 नवंबर बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 26,086 करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के बजट पर सरकार की तरफ से उत्तर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री ने अपनी बात रखी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार से काम हो रहा है गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.


अनुपूरक बजट पासः 6 नवंबर को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. ऐसे तो 9 नवंबर को इस पर चर्चा होनी थी लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इसमें बदलाव किया गया और 8 नवंबर को ही इस पर चर्चा हुई. विधानसभा में चर्चा और सरकार के उत्तर के बाद 26086 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास कर लिया गया.

समग्र शिक्षा अभियान मद में कितना पैसाः अनुपूरक बजट में वार्षिक योजना मद में 16,016 करोड़, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 10,009 करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र योजना मद में 60 करोड़ शामिल है. राज्य योजना में सर्वाधिक 2000 करोड़ समग्र शिक्षा अभियान मद के लिए है, जो केंद्रांश मद में राशि मिलने के कारण प्रतिपूर्ति के लिए हैं.

स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के लिए 150 करोड़ः अनुपूरक बजट में 700 करोड़ बड़ी सड़कों और पुलों के निर्माण, 500 करोड़ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन के लिए, 400 करोड़ पुलिस भवनों के निर्माण, 353 करोड़ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण, 300 करोड़ मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना, 259 करोड़ पीएम गति शक्ति योजना, 250 करोड़ अक्षर आंचल योजना, 186 करोड़ आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए और 150 करोड़ मुख्यमंत्री स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के लिए हैं.

भाजपा में बेचैनीः सभी विभागों के बजट को जिलेटिन के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी अवध बिहारी चौधरी ने पास कर लिया. सदन में विपक्षी सदस्य मौजूद नहीं थे. विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान और माफी मांगने के बाद भी भाजपा सदस्यों के हंगामा को लेकर कहा कि "भाजपा के नेता परेशान हैं. प्रधानमंत्री के बयान पर भी कहा कि जब से जातीय गणना की रिपोर्ट और आरक्षण को लेकर फैसला हुआ है भाजपा खेमे में बेचैनी है."

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly Winter Session: सदन शाम 4:50 बजे तक स्थगित, CM नीतीश की माफी के बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी

इसे भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र, जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा

इसे भी पढ़ेंः काहे इस्तीफा दें भाई? BJP ने मांगा रेजिग्नेशन तो बोले तेजस्वी- बिहार के कार्यों की देशभर में चर्चा, फिर क्यों छोड़ूं पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details