पटनाःबिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 (Bihar Assembly Winter Session) वंदे मातरम के साथ समाप्त हो गया है. पहली बार राष्ट्रगान के साथ सत्र की कार्यवाही शुरू की गई. 5 दिनों तक चले इस सत्र में कई मुद्दों के कारण विवाद भी हुआ जो चर्चा का विषय बना. विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने पर विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
इसे भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का समापन: 4 विधेयक पारित.. CAG रिपोर्ट और छोटे सेशन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 890 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें 633 तारांकित प्रश्न और 31 अल्प सूचित प्रश्नों के उतर हुए. इस दौरान 101 ध्यान कर्षण सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसमें 98 का उत्तर आया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सरकार की ओर से 100% जवाब ऑनलाइन दिया गया है. वहीं, चार विधेयक भी पास हुए, जिनमें 3 संशोधन विधेयक थे और एक विनियोग विधेयक. विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश की.
भ्रष्टाचार, किसान, बेरोजगारी से लेकर शराबबंदी और अफसरशाही जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सदन के बाहर नारेबाजी की. सदन के अंदर भी कई बार हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी सदस्य लगातार आरोप लगाते रहे कि सरकार जवाब देने से भाग रही है.
इसे भी पढ़ें:विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली