बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ NPR प्रस्ताव - Bihar Assembly unanimously passed resolution on NPR
15:14 February 25
बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ NPR प्रस्ताव
पटना:बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर पर प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इसे पास कराने की अपील की थी. इसके बाद एनपीआर पर संशोधन को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
बजट सत्र के दूसरे दिन एनपीआर, सीएए और एनआरसी जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, सरकार ने एनपीआर पर संसोधन के लिए प्रस्ताव पेश किया. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2010 के एनपीआर में थर्ड जेंडर का कोई प्रवधान नहीं था. साथ ही कुछ और विशेष जानकारी मांगी गई है जिसे देना जरुरी नहीं है.
- 2020 के बारे में जो चर्चा हुई है. औपचारिक सूचना एनपीआर की जारी नहीं हुई है.
- हमारी तरफ से एनपीआर को लिखे गए पत्र में साफ लिखा गया है कि राष्ट्रीय जनता जनसंख्या 2020 और 2010 से स्पष्ट है कि इसमें अतिरिक्त सूचना प्राप्त करनी है. वर्तमान में 2020 में एनपीआर में काफी कठिनाई हो रही है. इसलिए राज्य सरकार इसमें सुधार की मांग करती है.
- सीएम ने ट्रांसजेंडर का अतिरिक्त कॉलम जोड़ने की बात कही है क्योंकि 2010 में एनपीआर में यह कॉलम नहीं था.
- केंद्रीय सरकार द्वारा ये एनपीआर में अधिसूचित नहीं किया गया.
- सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया जाए.
- एनआरसी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर के संदर्भ में जितनी बातें थी उसकी जानकारी हमने दे दी.
- सर्वसम्मति से सदन में प्रस्ताव हुआ पारित
- NPR पर संशोधन प्रस्ताव भी हुआ पारित
- 2010 के आधार पर NPR कराने का प्रस्ताव
TAGGED:
patna