बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बीजेपी विधायकों ने किया था विरोध प्रदर्शन - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर और फिर वेल में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. सदन की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. आज के विशेष सत्र में क्या कुछ हुआ जानने के लिए नीचे पढ़ें.

bihar assembly SPECIAL SESSION proceedings
bihar assembly SPECIAL SESSION proceedings

By

Published : Aug 26, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:42 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की विशेष सत्र की कार्यवाही ( Bihar Assembly Special Session Proceedings ) शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सदन के बाहर और भीतर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विधानसभा परिसर में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं माले सदस्यों ने बीजेपी को घेरा.

पढ़ें- अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुर्सी पर हाथ पकड़कर बैठाया

बिहार विधानसभा की अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित:सदन की कार्यवाही के दौरान भी बीजेपी सदस्यों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. वेल में पहुंचकर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने आचार समिति और विशेष समिति की रिपोर्ट सदन में रखने की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास ना करे. थोड़ी देर तक सदन में हंगामा होता रहा, उसके बाद बीजेपी सदस्य अपने स्थान पर बैठ गए और कार्यवाही शुरू हुई है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (Bihar assembly adjourned indefinitely) कर दी गई है.

परंपरा का निर्वहन करते हुए स्पीकर को कुर्सी पर बैठाया गया: सदन में जोरदार हंगामे के बाद कार्यवाही शुरू हई. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया गया. अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होते ही सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन की परंपरा के अनुसार उन्हें उनकी कुर्सी तक पहुंचाया. विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन और विपक्षी दल के सभी नेता मौजूद रहे. आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी का निर्विरोध चुना गया है.

बोले सीएम नीतीश- 'अवध बिहारी चौधरी के अनुभव से मिलेगी मदद':सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि अवध बिहारी चौधरी पुराने सदस्य हैं. उनके अनुभव से सदन चलाने में मदद मिलेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि वे राजेन्द्र बाबू की धरती से हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को किया संबोधित:बिहार विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सीएम की राजनीतिक कुशलता मुझे संघर्ष करने की प्रेरणा देती है. इसलिए मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं क्योंकि देश में एकमात्र सेक्यूलर, अव्वल दर्जे के समाजवादी नेता हैं जो सामाजिक न्याय, सदभाव और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम करते रहे हैं.

"माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास विराट दूरदर्शिता है. उनके पास सबों को साथ लेकर चलने का जज्बा है. मैं तेजस्वी यादव को भी धन्यवाद देता हूं."- अवध बिहारी चौधरी,बिहार विधासभा अध्यक्ष

Last Updated : Aug 26, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details