नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ( Vijay Sinha ) ने जदयू विधायक गोपाल मंडल ( JDU MLA Gopal Mandal ) से जुड़े विवाद पर कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतकर आते हैं. विधायकों पर सभी की नजर रहती है. सभी विधायकों को अपने समाज, अपने राज्य की गरिमा को बनाकर रखना चाहिए.
स्पीकर ने कहा कि गोपाल मंडल से संबंधित जो घटना है, अगर वह विधानसभा के आचार समिति के पास आती है तो मामले की जांच होगी. अगर जांच में दोषी पाए जाएंगे तो कार्रवाई होगी. हम लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. उम्मीद है कि उनके जो दल के नेता हैं, वह भी पूरे मामले का संज्ञान ले रहे होंगे.
ये भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
वहीं, बिहार के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने ट्रेन में उनकी आपत्तिजनक तस्वीर जो वायरल हुई है उस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि लूज मोशन हो रहा था. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. पेट खराब था इसलिए वह अंडरवियर और बनियान में ही टॉयलेट चले गए थे. तबीयत खराब थी इसलिए मैंने ऐसा किया.
बता दें कि पटना नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर और बनियान पहनने पर विवाद को लेकर गोपाल मंडल के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है. उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे जहानाबाद के हुलासपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली पहुंचने पर नई दिल्ली के जीआरपी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.