पटना: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनसे बिहार में चल रहे विकास कार्यों और सदन की सकारात्मक कार्यवाहियों पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मंगल पांडेय, बताया बिहार के 'स्वास्थ्य' का हाल
विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्त, वरदान से युक्त और सामाजिक सम्मान कार्यक्रम पर समाज की जागरुकता हेतु अभियान की होने वाली शुरुआत पर वृहद रूप से चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक जनहित में सामाजिक सुधार वाले इस अभियान की शुरुआत किये जाने हेतु अपनी सहमति दी और कहा कि इस अभियान की शुरुआत से एक सामाजिक क्रांति आयेगी.