बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव - Deputy CM Tar Kishore Prasad

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह को कोरोना संक्रमण (Speaker Vijay Sinha Cornona Positive) हुआ है. फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 7, 2022, 9:08 PM IST

पटना:बिहार में आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफा देने और आरजेडी के प्रतिरोध मार्च से एक तरफ जहां राजनीति गर्म है. इसी सियासी हलचल के बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha ) हो गए हैं. आज ही कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी है. संक्रमित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टरों की सलाह पर आइसोलेट हो गए हैं. डॉक्टरों की टीम उनके नजदीक रहने वालों की भी जांच कर रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में दस दिन का समय लगा था.

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में CM

होम आइसोलेशन में स्पीकर:सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव (Vijay Sinha Corona Infected) हो गए हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कम से कम 1 सप्ताह समय लग सकता है. पटना में जब बीजेपी की बैठक होने वाली थी. उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. मुख्यमंत्री को स्वस्थ होने में 10 दिन का समय लगा था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक भी होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह बैठक नहीं हो सकी.

हाल के दिनों में कई नेता संक्रमित:बिहार में कोरोना संक्रमण का दर घटने के बावजूद सियासी गलियारों में कोरोना का संक्रमण लगातार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री का जब दौरा था तो उस समय उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) कोरोना संक्रमित हो गए थे. जदयू मंत्री लेसी सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. ये सभी लोग अब संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

NDA में ऑल इस वेल: भले ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर कोई खतरा नहीं बताया है लेकिन जिस तरह से सियासी दोषारोपण हो रहा है उससे समझ में आ रहा है कि जरूर बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. आरसीपी प्रकरण पर जेडीयू बीजेपी पर हमलावर है. कहीं न कहीं बीजेपी चिराग प्रकरण और आरसीपी के मुद्दे को लेकर असहज खड़ी होती दिख रही है. देखना होगा कि बिहार की सियासत अभी किस ओर जाती है. फिलहाल तो रिपोर्ट यही है कि स्पीकर विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details