पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. यह बैठक शीतकालीन सत्र को सुचारु रूप से चालू करने के लिए की गई. जिससे जनहित का काम आसानी से हो सके.
ये भी पढ़ें:- सफेद हाथी बना बिहार राज्य आवास बोर्ड, अधर में लटकी है मध्यमवर्गीय परिवारों के आवास की योजना
'जनहित मुद्दों पर चर्चा को लेकर एकमत नेता'
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि सभी दल के नेताओं का मानना है कि सदन की कार्रवाई सही ढ़ंग से चले. उन्होंने कहा कि सभी दल के नेता जनहित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकमत हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि यह सत्र छोटा है. जिस कारण कई समस्याओं का निष्कर्ष निकालना मुश्किल है. लेकिन, जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि आगे बढ़ा दी जाएगी.
देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट बैठक में मौजूद रहे ये नेता
इस बैठक में आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, जेडीयू के नेता सह मंत्री विजेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और सीपीआई के महबूब आलम सहित कांग्रेस के नेता सदानन्द सिंह भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक ही चलने वाला है.