पटनाः बिहार विधानसभा और विधान परिषद के बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस असर दिखा है. दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में राजनीतिक दलों ने इस बात पर सहमति जताई. हालांकि विपक्ष का मानना है कि इससे हालात और पैनिक हो सकते हैं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायकों के सवाल के ऑनलाइन जवाब देने की मांग की है.
विधानसभा और विधान परिषद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, ऑनलाइन दिए जाएंगे विपक्ष के सवालों के जवाब
सत्र को स्थगित करने के फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार के फैसले के साथ हैं. लेकिन दूसरा पक्ष ये है कि सत्र की अवधि छोटी करने से हालात और पैनिक हो सकते हैं.
'और पैनिक हो सकते हैं हालात'
कोरोना वायरस को लेकर बिहार विधानसभा में भी चिंता व्यक्त की गई. सत्र की अवधि को छोटा करने के निर्णय को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार के फैसले के साथ हैं. लेकिन दूसरा पक्ष ये भी है कि सत्र की अवधि छोटा करने से हालात और पैनिक हो सकते हैं.
सवाल का ऑनलाइन जवाब देने की व्यवस्था
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि डब्लूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. साथ ही इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा के सत्र की अवधि छोटी करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्र की अवधि छोटी करने के बाद विधायकों के सवाल का ऑनलाइन जवाब देने की व्यवस्था की जाए.