पटनाःबिहार में आज से विधानमंडल कामानसून सत्र शुरू हो गया है. भाजपा तेजस्वी यादव को लेकर मानसून सत्र के दौरान आक्रमक है और सरकार को घेरने की तैयारी में है. लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ऐसे में बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ गई है.
Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी, बोले विजय सिन्हा- 'मुख्यमंत्री को देना होगा जवाब' - पटना न्यूज
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा ने भ्रष्टाचार को हथियार बनाया है. पार्टी सदन के अंदर और बाहर सरकार पर हमलावर दिख रही है. तेजस्वी यादव के मसले पर भाजपा ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पढ़ें पूरी खबर
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी : भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समझौते के मूड में नहीं है. बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कुर्सी की खातिर भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है तुम मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है इसके बावजूद मुख्यमंत्री कार्यवाही नहीं कर रहे हैं.
"भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पहले नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी, मेवालाल चौधरी, कार्तिक सिंह से इस्तीफा लिया है लेकिन अब वह भ्रष्टाचार से समझौता कर चुके हैं, कुर्सी की खातिर. जब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता है, तब तक भाजपा का हंगामा जारी रहेगा. हम इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएंगे"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
14 जुलाई तक चलेगा मानसून सत्र: आपको बता दें कि आज 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है. विधानसभा की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने सदर के बाहर भ्रष्टाचार के मुद्दे परजमकर हंगामा किया. वहीं, सदन शुरू होते ही सदन के अंदर भी जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगा. सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है.