पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 24 जून से शुरू होगा और 30 जून तक ( Bihar Monsoon session 2022 will be start on 24th of june) चलेगा. 7 दिनों के मॉनसून सत्र में पांच बैठकें होंगी. इसलिए मॉनसून सत्र इस बार काफी छोटा है. 24 जून को शपथ ग्रहण होगा (यदि किसी को लेना होगा तब), उसके बाद बिहार विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणित प्रतियों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश होगी. उसके बाद शोक प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल के रोहिंग्या वाले सवाल पर मुंह फेर गए नीतीश कुमार.. सुने.. रुके.. फिर चलते बने
सदन के कार्यवाही की लिस्ट
- 24 जून को शपथ ग्रहण होगा (यदि किसी को लेना होगा तब).
- 25 जून और 26 जून को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी.
- 27 जून को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प पेश किए जाएंगे.
- 28 जून और 29 जून को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे.
- 30 जून को 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर और इससे संबंधित विनियोग विधेयक सदन में रखा जाएगा.