पटना: कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होना तय माना जा रहा है और इसमें कोई संशय नहीं रह गया है. चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरे ताकत के साथ लगा हुआ है. ऐसे में ये हो सकता है कि इस बार चुनाव 2-3 फेज में हो. बिहार में पिछली बार 2015 में 5 फेज में चुनाव संपन्न कराया गया था. लेकिन कोरोना काल में चुनाव को कम से कम फेज में कराने की तैयारी हो रही है.
बता दें कि विधानसभा का चुनाव हो या फिर लोकसभा का चुनाव, बिहार में कई फेज में पहले चुनाव होते रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में पार्टियों की ओर से भी एक से दो फेज में चुनाव कराने की मांग हुई और आयोग भी जल्द से जल्द चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में लगा है. 2015 में 7 सिंतबर को चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा की गई थी. लेकिन इस बार आचार संहिता अब तक घोषित नहीं की गई है. इसके विलंब होने के कारण साफ संकेत है कि चुनाव दो फेज में या फिर 3 फेज में होंगे.