बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : देर से आएंगे नतीजे !

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभ क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी.

पटना
पटना

By

Published : Nov 8, 2020, 8:54 AM IST

पटना: कोरोना काल के दौरान हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर मंगलवार को आएंगे. बिहार की सियासत का किंग कौन होगा. इसका खुलासा उसी दिन हो जाएगा. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार विधानसभा सिटों के परिणाम आने में देर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति
दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभ क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी. मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा.

वोटों की गिनती में लगेगा थोड़ा अधिक समय
कंट्रोल युनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. कोरोना काल में चुनाव के दौरान बूथों की संख्या 45 फीसदी बढ़ गई थी. इस वजह से भी सभी बूथों के वोटों की गिनती में थोड़ा अधिक समय लगेगा. आयोग ने सभी स्ट्रांग रूम की सखत सुरक्षा की व्यवस्था की है. सीसीटीवी कैमरे लगाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details