पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. मतगणना के लिए पटना का एएन कॉलेज तैयार है. यहां पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी.
पटना का एएन कॉलेज तैयार, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना - AN College Patna ready for counting
एएन कॉलेज में पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी. काउंटिंग के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतगणना परिसर के भीतर और आसपास के इलाके में सुरक्षाबलों की पूरी तरह से तैनाती है.
रुझान आने में हो सकती है देर
सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी. उसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. काउंटिंग के लिए एएन कॉलेज में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतगणना परिसर के भीतर और आसपास के इलाके में सुरक्षाबलों की पूरी तरह से तैनाती है. एएन कॉलेज परिसर के 2 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
जानकारों की मानें तो इस बार काउंटिंग के रुझान आने में देर हो सकती है. कोरोना संक्रमण के कारण 45 प्रतिशत ईवीएम मशीनों की संख्या बढ़ाए जाने के कारण रुझान 2 बजे के बाद आएगी.