पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की. पार्टी के अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल कब तक चलेगा कोई नहीं जानता. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक-एक चीज पर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस काल में लोगों को रोगजार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है.
जेडीयू 'निश्चय संवाद', Live अपडेट्स:
- जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन शुरू
- डिजिटल प्लेटफर्म पर आ गई है जेडीयू : नीतीश कुमार
- राज्य से लेकर बूथ स्तर तक सभी लोग जुड़े.
- निश्चय संवाद से जुड़े हुए तमाम लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं.
- होली के बाद ही हमलोग कोरोना को लेकर सतर्क हो गए थे.
- मार्च में ही हमलोगों ने कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी थी.
- कोरोना को लेकर जितनी तैयारी बिहार सरकार ने की है, वो इस्तेमाल भी नहीं हो पा रही है.
- जितने लोग कोरोना के शिकार हुए, उनमें ठीक होने का प्रतिशत बिहार में सर्वाधिक.
- 88.24 प्रतिशत लोग अब बिहार में ठीक हो रहे है.
- कोवाश्क टेस्ट मशीन मिलेगा, जिससे दिनभर में 3600 टेस्ट होंगे.
- लोग अपने इच्छा से टेस्ट कराएं, प्राइवेट जांच केंद्रों को भी जांच का अधिकार मिला.
- 5 लाख प्रवासी मजदूर को क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया.
- 13 लाख 38 हजार वंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया.
- राशनकार्ड धारी को एक-एक हजार रूपये की आर्थिक मदद दी.
- मिड डे मिल की जगह सरकार राशि दे रही है.
नीतीश का विरोधियों पर तंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लेाग कुछ नहीं जानते वे कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन उन्हें जानना चाहिए. उन्होंने कहा, हमलोग काम करते हैं, प्रचार नहीं करते हैं. जिन्हें कुछ जानकारी नहीं, वे कुछ भी बोलते रहते हैं.'
कोरोना काल में लोगों को मिल रहा रोजगार
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 14 करोड़ 71 लाख से ज्यादा मानव दिवस का सृजन किया गया है.
कोरोना से भयभीत नहीं सचेत रहने की जरूरत
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आज भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कल क्या होगा, कोई नहीं जानता. इस कारण लोगों को भयभीत नहीं सचेत रहने की जरूरत है.